---Advertisement---

नेपाल में 18 मौतों के बाद सोशल मीडिया बहाल, बैन के खिलाफ संसद परिसर में घुसे थे हजारों प्रदर्शनकारी; फायरिंग में 200 से ज्यादा घायल

On: September 8, 2025 5:40 PM
---Advertisement---

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ सोमवार को शुरू हुआ युवा आंदोलन हिंसक हो गया। सुबह से जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राजधानी काठमांडू में हालात बेकाबू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की अगुआई Gen-Z यानी 18 से 30 साल के युवाओं ने की। सोमवार देर शाम सरकार ने हालात बिगड़ते देख सोशल मीडिया सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। हालांकि, सरकार और इंटरनेट कंपनियों ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सिर्फ सरकार के भ्रष्टाचार और तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत है। यह प्रदर्शन अभी भी जारी है।

सोमवार सुबह हजारों प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में घुस गए। देखते ही देखते संसद के गेट नंबर-1 और गेट नंबर-2 पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया। यह नेपाल के इतिहास में पहली बार है जब संसद में घुसपैठ हुई। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा बलों ने कई राउंड फायरिंग की।

कर्फ्यू और Shoot at Sight के आदेश

घटनाओं के बाद काठमांडू प्रशासन ने संसद भवन, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति आवास, पीएम आवास समेत आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी जारी कर दिया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद नेपाल के बुटवल और भैरहवा शहरों में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू सोमवार शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक लगाया गया है।

क्यों भड़का आंदोलन?

नेपाल सरकार ने 3 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर बैन लगाने का फैसला किया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि इन प्लेटफॉर्म्स ने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था।

दरअसल, मंत्रालय ने 28 अगस्त को आदेश जारी कर सभी प्लेटफॉर्म्स को 7 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया था, जो 2 सितंबर को खत्म हो गया। समयसीमा बीतने के बाद सरकार ने 4 सितंबर से 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लागू कर दिया।

सरकार का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन ये प्लेटफॉर्म्स देश में फेक आईडी, हेट स्पीच, साइबरक्राइम और गलत सूचनाओं को बढ़ावा दे रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि जिन प्लेटफॉर्म्स ने समय पर रजिस्ट्रेशन करा लिया, जैसे टिकटॉक और वाइबर, उन पर बैन नहीं लगाया गया। जबकि फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स नेपाल में ब्लॉक कर दिए गए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘अमेरिका में ममदानी मेयर बन सकता है, लेकिन भारत में मुस्लिम VC नहीं बन सकता’, अल फलाह यूनिवर्सिटी के समर्थन में उतरे मौलाना अरशद मदनी

जमशेदपुर प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई अनियमितताओं का आरोप,बहिष्कार का निर्णय

तेलंगाना में हिड़मा के करीबी मुचाकी सोमादा समेत 37 माओवादियों ने किया सरेंडर, 1.40 करोड़ के थे इनामी

मशहूर पंजाबी युवा सिंगर हरमन सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! चोरी हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा, सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वार्निंग

CJI सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश होंगे शामिल