नई दिल्ली: नई दिल्ली के बुराड़ी और मंगोलपुरी के दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। यह खबर मिलते ही पुलिस पुलिस बम स्क्वायड दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अस्पताल पहुंच गए हैं तलाशी दी जा रही है फिलहाल तक कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ईमेल के माध्यम से मंगोलपुरी और बुराड़ी के संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिला।