ख़बर को शेयर करें।

हरियाणा: नायब सिंह सैनी फिर से एक बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ 17 अक्टूबर को लेने वाले हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर से हड़कंप मच गया है। जिसमें जुलाना हलके के नाम से बनाये गये ग्रुप में एक शख्स ने लिखा “जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी”। इस खबर के आते ही पुलिस एक्टिव हो गई पुलिस ने सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में रामकली गांव निवासी महताब सैनी ने बताया कि 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आया था।

शाम चार बजे के करीब सोमवीर राठी नाम के शख्स ने हलका जुलाना के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। उसमें एक अजमेर नाम के व्यक्ति ने पोस्ट की और लिखा कि अगर हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। ऐसे ही जैसे महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी।

जुलाना थाना पुलिस ने महताब की शिकायत पर मामला दर्ज कर देवरड़ गांव निवासी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर ऐसा ग्रुप में लिख दिया।

होश में आने के बाद उसने मैसेज को डिलीट भी कर दिया और अपनी गलती भी स्वीकार कर ली। गिरफ्तार किए गए आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

आरोपी ने ये भी माना कि इसका सोमबीर और विनेश फोगाट से कोई संबंध नहीं है और ना ही वो इन्हें जानता हैं। जुलाना थाना जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री को लेकर टिप्पणी की गई थी। जिस पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *