---Advertisement---

वैष्णो देवी, अमरनाथ और स्वर्ण मंदिर समेत कई हिंदू मंदिरों और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, अंबाला स्टेशन पर मिला धमकी भरा लेटर

On: June 16, 2024 9:18 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा लेटर मिला है। इस लेटर में में पंजाब का स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई है।साथ ही देश के कई प्रमुख मंदिरों और रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

लेटर में लिखा गया है कि, “हे खुदा मुझे माफ कर दे। हम जम्मू-कश्मीर में अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 21 जून को जम्मू के रेलवे स्टेशन कठुआ, पठानकोट बेस, भटिंडा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। 23 जून को कटरा वैष्णो देवी, अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर का लाल चौक, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। इस बार जम्मू-कश्मीर और पंजाब को खून से रंग देंगे। तभी खुदा मुझे माफ करेगा।

इस लेटर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा हुआ है। साथ ही लेटर में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर कुला नूर अहमद का भी नाम लिखा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस लेटर की जांच-पड़ताल में जुटी हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now