---Advertisement---

गुमला में 11 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

On: August 16, 2025 4:25 PM
---Advertisement---

गुमला: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


घटना कैसे हुई

घटना शुक्रवार की है। पीड़िता 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस परेड देखने बारवे मैदान गई थी। इसी दौरान चैनपुर के तीन युवक— रूपेश कुजूर, चेतन कुमार पासवान और संदीप कुमार पासवान ने उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाया और शंख नदी के जंगल की ओर ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी संघर्ष के बाद बच्ची किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर देर रात करीब 9 बजे रोते-बिलखते घर पहुंची।

शिकायत और पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपनी बड़ी मां के साथ रहती है। घटना के बाद शनिवार सुबह उसकी बड़ी मां ने चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में एसआई अशोक कुमार और सशस्त्र बंधन दल शामिल थे। टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार की देर शाम जेल भेज दिया।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बच्चियों के साथ ऐसी वारदात करने की हिम्मत न कर सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now