---Advertisement---

गुमला: वज्रपात की चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत

On: June 25, 2024 2:51 PM
---Advertisement---

सिसई (गुमला):- मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ अचानक हुए वज्रपात से प्रखंड के सकरौली छापरडीपा निवासी जीतू साहू का एक बछड़ा, शिब्बु साहू का एक बछिया और सकरौली निवासी अमर साहू का हल जोतने वाले एक बैल की मौत हो गई। वहीं भोला साहू के दो गाय, एक बछिया और एक छोटा बछड़ा और जीतू साहू के दो दुधारू गाय घायल हैं।

पशुपालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि हल्की बारिश होने पर सभी पशु घर के पास वाले आम बगीचा और डहु पेड़ के नीचे छिपे हुए थे। उसी समय अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से तीन पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मानसून शुरू होते ही पशुधन की हानि होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन ने राहत दिलाने की बात कही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now