पटना: गोपाल खेमका के हत्यारे को हथियार देने वाला विकास मुठभेड़ में ढेर, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
पटना: बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका मर्डर केस में नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही है इसी बीच बिहार पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है। खबर है कि गोपाल खेमका की हत्या करने के लिए 10 लाख की सुपारी दी गई थी। इधर बिहार पुलिस ने एक मुठभेड़ में गोपाल खेमका की हत्या करने वाले शूटर उमेश यादव को हथियार देने वाले विकास को ढेर कर दिया है।
इसपर जेडी(यू) नेता राजीव रंजन ने कहा, ‘हमें मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने खेमका हत्याकांड के एक आरोपी को मार गिराया है, जिसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी. नीतीश कुमार जी हर घटना पर नजर रख रहे हैं.’
पहले ही पकड़ा गया शूटर
बता दें कि शनिवार को शहर के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका को उस वक्त गोली मारी गई, जब वे अपने अपार्टमेंट में कार से उतर रहे थे. साफ था कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही उसने उन पर गोली चला दी. घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने जांच तेज की हुई है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद और पुरानी रंजिश हो सकती है.
पहले हो चुकी खेमका के बेटे की हत्या
- Advertisement -