---Advertisement---

हजारीबाग: डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, बंगाल बाॅर्डर से पकड़े गए

On: June 10, 2025 8:15 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार स्थित ओपन जेल के होल्डिंग कैम्प से तीन बांग्लादेशी कैदियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। हजारीबाग पुलिस को इनकी तलाश में बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों कैदी देश की सीमा पार करने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से उन्हें दबोच लिया गया। अब पुलिस इन्हें लेकर हजारीबाग लौट रही है। इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्यालय ने की है।

गौरतलब है कि बिना पासपोर्ट के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिक सोमवार की सुबह हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गए थे। इनमें रीना खान उर्फ फिना देवी, अख्तर खुशी और नजमुल शामिल थे। बता दें कि रीना खान को जामताड़ा जेल से 4 फरवरी 2022, अख्तर खुशी को 28 सितंबर 2024 और नजमुल को 1 मार्च 2025 में हजारीबाग के डिटेंशन केंद्र में शिफ्ट किया गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now