ख़बर को शेयर करें।

रांची: ओरमांझी में निर्माणाधीन भारत माला प्रोजेक्ट रोड के पास पावरग्रिड में डकैती करने आए तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले इन डकैतों में जयप्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी, नकदी, तार कटर, खाने-पिने का समान जब्त किया है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, राँची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थानान्तर्गत निर्माणाधीन भारत माला प्रोजेक्ट रोड ग्राम चेतनबाड़ी के पास एकत्रित होकर पावर ग्रीड में कॉपर क्वायल डकैती करने हेतु योजना बना रहे अपराधकर्मियों की घेराबंदी की गई। इसी बीच कॉपर क्वायल चोरी की साजिश रच रहे अपराधियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अपराधियों पर दुर्गापुर, राजरप्पा, गोला समेत कई जगह मामले दर्ज हैं।