---Advertisement---

ओरमांझी पावरग्रिड में डकैती करने पहुंचे तीन अपराधी गिरफ्तार

On: July 27, 2025 5:13 PM
---Advertisement---

रांची: ओरमांझी में निर्माणाधीन भारत माला प्रोजेक्ट रोड के पास पावरग्रिड में डकैती करने आए तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले इन डकैतों में जयप्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी और भोला चौधरी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी, नकदी, तार कटर, खाने-पिने का समान जब्त किया है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, राँची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थानान्तर्गत निर्माणाधीन भारत माला प्रोजेक्ट रोड ग्राम चेतनबाड़ी के पास एकत्रित होकर पावर ग्रीड में कॉपर क्वायल डकैती करने हेतु योजना बना रहे अपराधकर्मियों की घेराबंदी की गई। इसी बीच कॉपर क्वायल चोरी की साजिश रच रहे अपराधियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि अपराधियों पर दुर्गापुर, राजरप्पा, गोला समेत कई जगह मामले दर्ज हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now