जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रामनगर स्थित मेरिन ड्राइव, खरकई नदी के किनारे से सोमवार सुबह अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने मौके पर पहुंचकर छापामारी की. पुलिस को देखते ही तीनों अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरूख खान, ललित यादव और राकेश कुमार के रूप में हुई है. तीनों जमशेदपुर के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं.
पुलिस जांच में सामने आया कि शाहरूख खान हथियार बेचने आया था और वह ललित यादव व राकेश कुमार को देशी पिस्टल और कट्टा बेचने की तैयारी में था. तलाशी के दौरान शाहरूख खान के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ. जिसमें मैगजीन सहित दो जिंदा राउंड गोली लगी थी. वहीं, ललित यादव के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई. राकेश कुमार भी हथियार खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया में शामिल था.
इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि कदमा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अब इनके पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है और अन्य मामलों से भी उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है. शाहरूख खान के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस की कार्रवाई से एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते टाल दिया गया. शहर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर यह एक बड़ा खुलासा माना जा रहा है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और हथियार सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है.