सिल्ली:- डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में बुधवार को तीन दिवसीय पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में हिंडाल्को के एच आर हेड अभिषेक प्रताप सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरुणुमा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राधेश्याम साहू, ममता सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बी शरण तथा इनचार्ज प्रिंसिपल सरकारी हाई स्कूल बंता के प्राचार्य समीर हज़ाम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इसके अलावा हिंडालको के अधिकारी, अरुणुमा पब्लिक स्कूल के शिक्षक, तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिकाएँ एवं छात्राएँ भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। गवर्नमेंट हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक मोतीलाल,विद्यालय के एल.एम.सी. मेंबर प्रवीण अग्रवाल भी शामिल हुए।समारोह को संबोधित करते हुए एचआर हेड कुमार अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि पुस्तकें जीवन का मार्गदर्शन करती हैं तथा दूसरों के अनुभवों से सीखने का सशक्त माध्यम हैं। इनचार्ज प्रिंसिपल समीर हज़ाम ने कहा कि पुस्तकों के बिना शिक्षा और करियर की कल्पना संभव नहीं है। प्रधानाध्यापिका बी शरण ने कहा कि पुस्तक मेला विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो उनके ज्ञान, सोच एवं नैतिक मूल्यों को मजबूत करता है। मुख्य अतिथि बीडीओ अनिल कुमार ने पुस्तकों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान व्यक्ति को सही दिशा एवं प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह ज्ञानवर्धक पुस्तक समाज और व्यक्ति दोनों के विकास में सहायक है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। पुस्तक मेले के विभिन्न स्टॉल का संचालन डीएवी के कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ किया। यह तीन दिवसीय पुस्तक मेला 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए साहित्यिक, शैक्षणिक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह उपलब्ध रहेगा।
डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ










