---Advertisement---

मजदूर नेता स्व० गोपेश्वर बाबू की स्मृति में टेल्को में तीन दिवसीय लीग वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू

On: December 18, 2024 2:39 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास जी की स्मृति में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से चौथी इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खुशनुमा वातावरण में किया गया।

बुधवार को प्रातः 9 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टूर्नामेंट का शुभारंभ टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी के हाथों किया गया। टेल्को कॉलोनी स्थित वॉली बॉल ग्राउंड में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में जी एम संजय सिन्हा, ई आर हेड सौमिक रॉय , एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी एन सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह , मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, आशीष कुमार दास , आशीष सेन , भरत भूषण उपस्थित थे। इसमें शहर के विभिन्न 13 यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास मजदूरों के सर्वमान्य नेता थे । यही कारण है कि उन्हें आज भी किसी न किसी रूप में मजदूर याद करते हैं। उनके स्मृति में यह आयोजन सराहनीय है। आगे उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद को दिनचर्या में शामिल कीजिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों ठंड ज्यादा है ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति आपसब सचेत रहिए। खुद को इस रूप में बनाकर रखिए कि प्रतिकूल वातावरण में भी आप बीमार न पड़े।

महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि विगत चार वर्षों से गोपेश्वर बाबू की स्मृति में हमसब स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर के दर्जन भर यूनियन के प्रतिनिधियों को ऐसे आयोजनों में आमंत्रित करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर बाबू के विचारों को जीवंत रखने की कोशिश हम लगातार जारी रखें है। पूर्व में उनके स्मृति में आयोजित कार्यक्रम शहर में इतिहास रचा है यह सब उनके विचारों का ही प्रतिफल है।

गौरतलब हो कि मजदूर नेता स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन तीन दिवसीय लीग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करती है। जिसमें विभिन्न यूनियनों के मजदूर नेता हिस्सा लेते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद कार क्षतिग्रस्त और लगाई गई आग, सीसीटीवी में कैद

झारखंड:फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी भारी नुकसान, ट्रेन परिचालन ठप

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम