गुमला: मनरेगा अंतर्गत योजनाओं का सफल संचालन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
गुमला :-पालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार पालकोट मे मुखियाओ, पंचायत सेवको,बी एल इ, और पंचायत स्तर के तकनीकी विशेषज्ञयो के लोगों का तीन दिवसीय डिजिटल पंचायत बनाने हेतु प्रशिक्षण संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय मे कोलेंग पंचायत की मुखिया श्रीमती सुषमा केरकेट्टा जी ने बताई की इस प्रशिक्षण से हम सभी मिलकर अपने पंचायत को डिजिटल पंचायत बनाना है!
- Advertisement -