रमना: पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत, प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडे,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,20सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया.
इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम का विकास करने को लेकर विस्तार से प्रशिक्षक के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सहजकर्ता दल की समुचित भागीदारी के बाद ही गांव का विकास संभव है.
बीडीओ विकास पाण्डेय ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा गांव का समुचित विकास को कैसे हो इसे लेकर सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है.ताकि वे अपनी कार्यों को बखूबी निभा सके.
कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मंसूर अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
वहीं प्रशिक्षक अरुण कुमार पांडेय,कुमार अनूप,सुरेंद्र दुबे,मुखिया मुख्य प्रशिक्षक अजीज अंसारी,प्रखंड समन्वयक विक्रांत कुमार सहित प्रखंड के वार्ड सदस्य,कृषि मित्र,पंचायत सहायक सहित कई लोग मौजूद थे.