लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
रांची:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों हेतु सभी जिलों से आये एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार 27 फरवरी से गुरुवार 29 फरवरी तक झारखण्ड शिक्षा परियोजना के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिले से आये पदाधिकारियों को न केवल पीपीटी के माध्यम से सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया बल्कि ठीक उसी प्रकार प्रैक्टिकल भी करवाया गया जैसा उनसे अपने कार्यक्षेत्र में निर्वाचन के दौरान अपेक्षित है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई प्रशिक्षकों ने लोक सभा चुनाव से सबंधित विभिन्न विषयों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी, साथ ही इन सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।
- Advertisement -