खड़गपुर रेल मंडल में ट्रेन से कट कर तीन हाथियों की मौत,मचा हड़कंप, ट्रेन सेवा प्रभावित
प्राप्त जानकारी करते समय एक बड़ा हाथी उसके दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ जाए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि एक बजे अप व डाउन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया था। रात में ही रेलवे की टीम घटनास्थल रवाना हो गई थी।शुक्रवार को जेसीबी की मदद से हाथियों का शव रेलवे ट्रैक से हटाया गया.
इधर, हादसे को लेकर झाड़ग्राम के डीएफओ उमर इमाम ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है. बांसतोला जंगल के आसपास कई दिनों से हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था. वन विभाग ने इसकी सूचना रेलवे के पदाधिकारी को दी थी. बावजूद इसके बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. कल रात हाथियों के झुंड को खदेड़ने के दौरान झुंड के कई हाथी ट्रैक पर आ गये, जिस वजह से यह घटना हुई.
- Advertisement -