---Advertisement---

सांप के डसने से विधायक आलोक चौरसिया के दो नातियों समेत तीन की मौत, दो की हालत नाजुक

On: July 11, 2025 8:07 AM
---Advertisement---

पलामू के चैनपुर क्षेत्र में एक ही रात में दो दर्दनाक घटनाएं, गांवों में पसरा मातम

झारखंड वार्ता न्यूज

पलामू (चैनपुर): गुरुवार देर रात जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में सर्पदंश की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में विधायक आलोक चौरसिया के दो नाती भी शामिल हैं, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पहली घटना नरसिंहपुर पथरा गांव की है, जहां विधायक के चचेरे भाई भीष्म चौरसिया के दामाद प्रेम चौरसिया और उनके दो बेटे अर्जुन कुमार व देव कुमार घर में सो रहे थे। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने तीनों को डस लिया। परिजनों ने तत्काल तीनों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

हालत गंभीर देख परिजन उन्हें तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही अर्जुन और देव की मौत हो गई। प्रेम चौरसिया की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। विधायक के करीबी ज्ञानधन चौरसिया ने बताया कि सूचना मिलते ही परिवार व सहयोगी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

इसी रात की दूसरी घटना बासडीह गांव की है। यहां के निवासी भिखारी भुइयां और उनकी पत्नी शकुंतला देवी को भी सर्पदंश का शिकार होना पड़ा। दोनों पति-पत्नी जमीन पर सोए हुए थे, तभी उन्हें सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान शकुंतला देवी की मौत हो गई, जबकि भिखारी की स्थिति गंभीर है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इन दर्दनाक हादसों से क्षेत्र में दहशत और शोक की लहर दौड़ गई है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि बरसात के मौसम में सर्पदंश से बचाव के लिए गांवों में व्यापक जागरूकता और तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now