साहिबगंज शादी समारोह में शामिल होने गई तीन नाबालिग लड़कियों की नदी में डूबने से मौत,पसरा मातम

Estimated read time 1 min read
Spread the love

साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा नदी में नहाने के दौरान तीन नाबालिग लड़कियों के डूब कर मरने से हड़कंप मच गया है। घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल कायम हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के मोदीकोला निवासी मनताशा परवीन (10 वर्ष), तालझारी थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी सीमा खातून (11 वर्ष), बरहेट थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी समीरन खातून (12 वर्ष) अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को खैरवा गांव नीचे टोला निवासी रेहान अंसारी के शादी समारोह में आयी हुई थी।सोमवार को जब बहूभोज कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे वे तीनों अपने परिजनों को बिना बताये गुमानी नदी में नहाने चली गयीं।इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक-दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों की मौत हो गयी।