चतरा। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तलाशा स्कूल के पास हुआ, जहां दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान गोवा खुर्द गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ बिल्ला गंझू के रूप में हुई है। वीरेंद्र स्थानीय बस में कंडक्टर का काम करता था। जबकि अन्य दो मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात मृतकों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
चतरा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत

