ख़बर को शेयर करें।

उत्तर प्रदेश: बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसे में तीन झारखंडी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें मासूम बच्चे समेत तीन लोग शामिल हैं। जबकि उनके साथ शामिल एक महिला बाल बाल बच गई है।घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बाल बाल बची महिला कुछ भी बोलने की दशा में नहीं है।

बताया जाता है कि तीनों मृतक झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जो किसी भट्ठें में काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टिनिच और गौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय सभी मालगाड़ी की चपेट में आ गए।मालगाड़ी के चालक ने स्थानीय स्टेशन को हादसे की जानकारी दी। शव के पास से झोले में कपड़े और अन्य सामान भी घटना स्थल पर मौजूद मिले।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया आरपीएफ के माध्यम से गौर पुलिस को सूचना मिली कि टिनिच स्टेशन के पास ट्रेन से कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।घटना की सूचना पर गौर पुलिस व रेलवे संबंधित स्टाफ द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।घटना स्थल पर तीन शव मिले।