Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मुंशी मोहल्ला पोस्ट ऑफिस रोड स्थित आवास प्लाजा फ्लैट के बेसमेंट में बने होटल में अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।
जानकारी के अनुसार, होटल में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर में लीकेज के चलते धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से पूरे होटल में फैल गई। आग लगने के बाद चारों ओर धुआं फैल गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। इस दौरान होटल मालिक निताई घोष, कर्मचारी तपन मंडल और एक ग्राहक झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल और बाद में टीएमएच रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि होटल की एक दीवार पूरी तरह ढह गई और पास की कई दुकानों के शटर व कांच टूट गए। आवास प्लाजा परिसर में रहने वाले करीब 24 परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल के बेसमेंट में गैस सिलेंडरों का स्टॉक रखा गया था, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
जमशेदपुर के होटल में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, मालिक समेत तीन लोग झुलसे














