---Advertisement---

मेराल में हुए वज्रपात से तीन लोग घायल, तीन पशुओं की मौत

On: July 31, 2024 12:01 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

मेराल (गढ़वा):– थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बुधवार को हुई वज्रपात की घटना में तीन व्यक्ति घायल और चार पशुओं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गेरुआ गांव के बिछियादामर टोला निवासी, मुख्तार अंसारी 40 वर्ष और कविता कुमारी (18 वर्ष) बारिश होने के दौरान वज्रपात की घटना में घायल हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। इसके साथ ही तेनार गांव निवासी सोनम कुमारी 22 वर्ष वज्रपात की घटना में घायल हो गई है जिसका इलाज संगवारिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इसके अलावा मेराल गांव में भीखू पटवा और शंभू राम का एक-एक गाय की, मौत हो गई है जबकि गोबरदाहा गांव निवासी रामप्रताप कोरवा के दो बेल वज्रपात की घटना में मौत हो गई है। इन सभी घटना के संबंध में सी ओ यशवंत नायक से पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन राहत कोष से राशि भुगतान करने की आश्वासन दिया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now