मेराल (गढ़वा):– थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बुधवार को हुई वज्रपात की घटना में तीन व्यक्ति घायल और चार पशुओं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गेरुआ गांव के बिछियादामर टोला निवासी, मुख्तार अंसारी 40 वर्ष और कविता कुमारी (18 वर्ष) बारिश होने के दौरान वज्रपात की घटना में घायल हुए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। इसके साथ ही तेनार गांव निवासी सोनम कुमारी 22 वर्ष वज्रपात की घटना में घायल हो गई है जिसका इलाज संगवारिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इसके अलावा मेराल गांव में भीखू पटवा और शंभू राम का एक-एक गाय की, मौत हो गई है जबकि गोबरदाहा गांव निवासी रामप्रताप कोरवा के दो बेल वज्रपात की घटना में मौत हो गई है। इन सभी घटना के संबंध में सी ओ यशवंत नायक से पूछे जाने पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन राहत कोष से राशि भुगतान करने की आश्वासन दिया।