ख़बर को शेयर करें।

लातेहार :-बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम अंतर्गत बलबल नदी में रविवार की देर शाम बहे तीन लोगों में से दो महिला का शव आज सोमवार की सुबह एक थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम अंतर्गत कोलपटिया महुआ टोली के पास से ग्रामीणों ने माड़ो उरांव की पत्नी फूलों देवी, एवम बालूमाथ थाना सीमा पर स्थित रांची जिले के खेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमधमियां गांव के समीप टेढ़ी पुल के पास से मनिजर उरांव की पत्नी बसंती देवी के शव को बरामद किया गया l

जबकि किसनदेव उरांव के 13 वर्षीय पूत्र की तलाश जारी है l वही प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बलबल नदी मे फंसे तीनों लोग देर शाम काफी देर तक जिंदगी और मौत से जुझते रहे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन तीनों नदी की तेज धार में बह गए और अंधेरा होने के कारण ग्रामीण काफी प्रयास के बाद भी नदी में डूबे रहे लोगों को नहीं बचा सके l

ज्ञात हो की रविवार की देर शाम बलबल ग्राम नदी से सेट जंगल में बिशनपुर ग्राम क्षेत्र के आधा दर्शन अधिक बकरा बकरी पलकों के द्वारा घास चरने के लिए ले जाया गया था और देर शाम लौटने के क्रम में यह घटना घट गई वही ग्रामीणों द्वारा मिले जानकारी के अनुसार इस घटना में ग्रामीणों के करीब 100 बकरियां बह जाने का अनुमान है हालांकि इसकी संख्या स्पष्ट नहीं हो पाया है l

इस घटना को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी काफी सक्रिय रहे और घटना की जानकारी मिलने के साथ ही देर शाम से ही हुए नदी मे बहे लोगो की तलाश में लगे रहे और आज सोमवार को भी उनका प्रयास निरंतर जारी रहा l इस कार्य को लेकर बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुवा बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर सदल बल के अलावे बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ,मुरपा भगिया मांरंगलोईया, धाधू पंचायत क्षेत्र के मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी सक्रिय रहे l

मालूम हो कि बरसात के दिनों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बलबल ग्राम के साथ-साथ तिलैया दामर तूरिसूत के साथ-साथ कई ग्रामीण क्षेत्र का कटाव प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्र में कट जाता है और ऐसी स्थिति में जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ता और कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं l जिसे देखते हुए स्थानिय ग्रामीणों ने उपरोक्त नदी में पुल निर्माण का मांग किया है l यहा बताते चले की इस नदी में पार करने के दौरान एक ट्रैक्टर बह गया था l जबकि चालक जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा था l

By JV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *