लातेहार: लातेहार पुलिस ने चंदवा के हरगड़वा जंगल से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में संतोष उरांव उर्फ सूर्या कुजूर (24), बालक राम उर्फ दिलीप राम (25) और आशीष उरांव (23) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 7.65 एमएम की चार गोली, 315 एमएम के तीन गोली और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के हरगड़वा जंगल में हथियारबंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। पुलिस की टीम ने चारों ओर से घेरकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी किया। हालांकि पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई हिंसक घटनाओं के मुख्य अभियुक्त रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव के पास भट्ठा और क्रेशर में गोली चलाने की घटना में तीनों उग्रवादियों की प्रमुख भूमिका थी। संतोष उरांव के खिलाफ लातेहार, चतरा और रांची जिले में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बालक राम पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों उग्रवादी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।