---Advertisement---

लातेहार में PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, दो पिस्टल और गोलियां बरामद

On: May 15, 2025 12:22 PM
---Advertisement---

लातेहार: लातेहार पुलिस ने चंदवा के हरगड़वा जंगल से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में संतोष उरांव उर्फ सूर्या कुजूर (24), बालक राम उर्फ दिलीप राम (25) और आशीष उरांव (23) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 7.65 एमएम की चार गोली, 315 एमएम के तीन गोली और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के हरगड़वा जंगल में हथियारबंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। पुलिस की टीम ने चारों ओर से घेरकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी किया। हालांकि पुलिस को देखकर उग्रवादी भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई हिंसक घटनाओं के मुख्य अभियुक्त रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव के पास भट्ठा और क्रेशर में गोली चलाने की घटना में तीनों उग्रवादियों की प्रमुख भूमिका थी। संतोष उरांव के खिलाफ लातेहार, चतरा और रांची जिले में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बालक राम पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों उग्रवादी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now