---Advertisement---

चाईबासा: 3600 बोतल कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

On: August 20, 2025 7:37 AM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले की जगन्नाथपुर पुलिस ने अवैध दवा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया है। पुलिस ने एक मालवाहक वाहन से 3,600 बोतल ONEREX COUGH SYRUP जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पश्चिमी सिंहभूम एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक 407 मालवाहक वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01DW-1678) में भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप लादकर जैतगढ़ लाया जा रहा है। जानकारी यह भी मिली थी कि इस अवैध कारोबार का सरगना अनिसुर रहमान उर्फ राजू है, जो कफ सीरप की खेप को जैतगढ़ से जगन्नाथपुर और ओडिशा में सप्लाई करने की योजना बना रहा था।

विशेष छापामारी दल का गठन

सूचना मिलते ही एसपी ने डीएसपी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। दल ने तुरंत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ जाने वाली सड़क पर आईटीआई मोड़ तोड़ागहातु के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।

वाहन से 30 पेटियां बरामद

चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध मालवाहक वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी में वाहन के अंदर 30 पेटियों में भरी 3,600 ONEREX COUGH SYRUP की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने बताया कि इन दवाओं को बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र प्रधान, अमरदीप लागुरी और सुनील तिर्की शामिल हैं। वहीं, इस अवैध व्यापार के सरगना अनिसुर रहमान उर्फ राजू की तलाश जारी है।

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों और अवैध दवाओं के कारोबार पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now