खूंटी: खूंटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रांची जिले के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया निवासी 55 वर्षीय युनूस खान, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू आजाद हिंद नगर निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद शमीम और डोरंडा थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय इबरार आलम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चार अवैध देसी पिस्टल, 44 जिंदा कारतूस, 8 मैगजीन, दो मोबाइल फोन और 66,860 रुपये नकद जब्त किए हैं।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहूटू जंगल के पास कुछ अपराधी हथियार सप्लाई के लिए जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर तोरपा एएसपी के नेतृत्व में कर्रा, लोधमा, रनिया और तोरपा थानों की संयुक्त टीम बनाई गई। संयुक्त छापेमारी के दौरान सड़क किनारे से तीनों तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
अलग-अलग पेशों की आड़ में तस्करी
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी अलग-अलग व्यवसाय की आड़ में हथियार तस्करी करते थे। युनूस खान ऑटो चलाता था, मोहम्मद शमीम प्लंबर का काम करता था जबकि इबरार आलम जूता-चप्पल की दुकान चलाता था। पुलिस का कहना है कि ये तस्कर लंबे समय से खूंटी और लापुंग इलाके के अपराधी गिरोहों, जमीन कारोबारियों और बालू माफियाओं को हथियार सप्लाई कर रहे थे।
नक्सल कनेक्शन की जांच जारी
एसपी टोप्पो ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच में नक्सलियों से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि तस्करों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर नेटवर्क की तहकीकात जारी है। संभावना है कि जल्द ही और हथियार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आएंगे।
खूंटी में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, रांची के तीन तस्कर गिरफ्तार

