महाकुंभ से लौट रही तीन महिलाओं की हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
हजारीबाग: कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी आए ना आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है ।वहीं हजारीबाग जिले के चरही में सोमवार की सुबह ट्रक और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में रांची बेड़ो की रहने वाली महाकुंभ में स्नान कर लौट रही तीन महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत की खबर है। जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गए और शवों को अपने कब्जे में ले लिया है राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
- Advertisement -