सिल्ली:- रांची पुरुलिया मार्ग पर सिल्ली कोचाजारा के समीप तीखे मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। तीनों का इलाज सिल्ली के सरकारी अस्पताल में कराया गया। घायलों में सिल्ली निवासी प्रेम रजक, अनमोल रजक एवं दीपक शामिल है। घायलों ने पत्रकारों को बताया कि वे तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर सिल्ली की ओर आ रहे थे आगे आगे सिल्ली यूनियन बैक सिल्ली शाखा के मैनेजर कार (एमपी 04 सीजेड 7994)से जा रहे थे। कोचाजरा मोड़ पर उनकी कार रेलिंग से टकरा कर घूम गई और पीछे आ रहे उनकी बाइक से टकरा गई इस कारण वे गिर गए। मैनेजर के कार का एयर बैग खुल गया इसलिए उनको खास चोट नहीं आई। हालाकि मैनेजर से पूछने पर उन्होंने किसी बाइक से टकराने से इंकार किया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज चल रहा था।