---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां में दर्दनाक सड़क हादसा: लकड़ाकोचा मोड़ पर हाईवा से टकराई बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौके पर मौत

On: August 10, 2025 2:07 PM
---Advertisement---

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के लकड़ाकोचा मोड़ पर रविवार तड़के बाइक और खड़े हाईवा की टक्कर में जमशेदपुर के बारीडीह निवासी तीन युवकों – लखन कुमार, संजय लोहार और राजू सांडिल – की मौके पर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, शनिवार रात तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर चाईबासा स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए निकले थे। देर रात जब वे लकड़ाकोचा मोड़ के पास पहुंचे, तो सड़क किनारे खड़े एक हाईवा से उनकी बाइक पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

हादसे के बाद मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को हादसे का कारण बताते हुए हाईवा मालिक को बुलाने और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और जाम हटवाने में लग गए। फिलहाल हादसे की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now