बरडीहा (गढ़वा): बरडीहा थाना क्षेत्र के कुन्दरहे गांव के मोड़ पर रामानुज पांडेय के पुत्र गौरीशंकर पांडेय उर्फ भोलू पांडेय के घर से ठगों ने सोने के जेवर चमकाने के बहाने करीब दो लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अज्ञात युवक भोलू पांडेय के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को सोनार जाति का बताते हुए कहा कि वे जेवर साफ करते हैं। इसके बाद घर की महिलाओं ने सोने और चांदी के जेवर उन्हें सफाई के लिए दिए। इनमें 23 कैरेट का सोने का चेन, कान का बड़ा झाला, सोने की अंगूठी और चांदी की पायल शामिल थे।
सफाई के दौरान एक युवक बाहर जाकर मोटरसाइकिल के पास खड़ा हो गया, जबकि दूसरा युवक घर के भीतर जेवर साफ करने का नाटक करता रहा। बाद में उसने चमकाए गए जेवरों को एक पॉलीथिन में लाल कागज में लपेटकर महिलाओं को दिया और कहा कि इसे आधे घंटे बाद खोलें। इतना कहकर वह बाहर निकला और दरवाजे की सिटकिनी बाहर से लगा दी। इस बीच दूसरा युवक पहले से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चुका था। दोनों मुख्य सड़क की बजाय खेतों वाले रास्ते से भाग निकले।
इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना 12:48 बजे दिन में हुई, लेकिन पीड़ित पक्ष ने करीब दो घंटे बाद सूचना दी। अगर तत्काल पुलिस को जानकारी दी जाती तो नाकेबंदी कर ठगों को पकड़ा जा सकता था। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।
गांव में पहले भी हो चुकी है ठगी
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष इसी गांव के बीगन प्रजापति के घर भी इसी तरह की ठगी हुई थी। पहले ठगों ने एक पुराना लोटा मांगा और अगले दिन नया लौटा लाकर दिया। फिर उन्होंने पुरानी थाली ली और नई थाली लाकर दी। धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पुराने जेवर दिए जाएं तो उसके बदले नए जेवर देंगे। इस झांसे में आकर घरवालों ने उन्हें सभी जेवर सौंप दिए, लेकिन ठग उसके बाद कभी लौटकर नहीं आए।














