---Advertisement---

बरडीहा: साफ करने का झांसा देकर दो लाख के गहने ले उड़े ठग

On: August 27, 2025 9:40 PM
---Advertisement---

बरडीहा (गढ़वा): बरडीहा थाना क्षेत्र के कुन्दरहे गांव के मोड़ पर रामानुज पांडेय के पुत्र गौरीशंकर पांडेय उर्फ भोलू पांडेय के घर से ठगों ने सोने के जेवर चमकाने के बहाने करीब दो लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, दोपहर में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अज्ञात युवक भोलू पांडेय के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को सोनार जाति का बताते हुए कहा कि वे जेवर साफ करते हैं। इसके बाद घर की महिलाओं ने सोने और चांदी के जेवर उन्हें सफाई के लिए दिए। इनमें 23 कैरेट का सोने का चेन, कान का बड़ा झाला, सोने की अंगूठी और चांदी की पायल शामिल थे।

सफाई के दौरान एक युवक बाहर जाकर मोटरसाइकिल के पास खड़ा हो गया, जबकि दूसरा युवक घर के भीतर जेवर साफ करने का नाटक करता रहा। बाद में उसने चमकाए गए जेवरों को एक पॉलीथिन में लाल कागज में लपेटकर महिलाओं को दिया और कहा कि इसे आधे घंटे बाद खोलें। इतना कहकर वह बाहर निकला और दरवाजे की सिटकिनी बाहर से लगा दी। इस बीच दूसरा युवक पहले से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चुका था। दोनों मुख्य सड़क की बजाय खेतों वाले रास्ते से भाग निकले।

इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना 12:48 बजे दिन में हुई, लेकिन पीड़ित पक्ष ने करीब दो घंटे बाद सूचना दी। अगर तत्काल पुलिस को जानकारी दी जाती तो नाकेबंदी कर ठगों को पकड़ा जा सकता था। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है।

गांव में पहले भी हो चुकी है ठगी


ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष इसी गांव के बीगन प्रजापति के घर भी इसी तरह की ठगी हुई थी। पहले ठगों ने एक पुराना लोटा मांगा और अगले दिन नया लौटा लाकर दिया। फिर उन्होंने पुरानी थाली ली और नई थाली लाकर दी। धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पुराने जेवर दिए जाएं तो उसके बदले नए जेवर देंगे। इस झांसे में आकर घरवालों ने उन्हें सभी जेवर सौंप दिए, लेकिन ठग उसके बाद कभी लौटकर नहीं आए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now