चाइनीज एप टिकटॉक फिर से विवादों में है। टिकटॉक के साथ हमेशा से प्राइवेसी को लेकर बवाल होता रहा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। टिकटॉक सभी आईफोन यूजर्स का क्लिपबोर्ड पढ़ रहा था जबकि उसे इसकी कोई जरूरत नहीं थी दरअसल हाल ही में एपल ने iOS 14 का बीटा वर्जन रिलीज किया है।

आईओएस 14 अपडेट के बाद टिकटॉक आईफोन में कॉपी किए गए सभी तरह के कंटेंट कोB रीलीज हुआ था तब से ही टिकटॉक आईफोन के यूजर्स द्वारा कॉपी किया गया कंटेंट पढ़ता था।

आईओएस 14 के साथ एपल ने एक सिक्योरिटी पैच भी जारी किया था जिससे टिकटॉक की पोल खुल गई. नहीं तो किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी। एपल के सिक्योरिटी पैच के साथ यह फीचर था!

जो यह बताता था !कि फोन में मौजूद कौन-से एप क्लिपबोर्ड के कंटेंट को पढ़ रहे हैं।
टिकटॉक ने अब एपल के एप स्टोर पर अपना नया वर्जन अपडेट कर दिया है जिसके बाद अब टिकटॉक क्लिपबोर्ड को नहीं पढ़ रहा है। टिकटॉक के अलावा AccuWeather, Call of Duty Mobile और गूगल न्यूज जैसे एप्स भी क्लिपबोर्ड को पढ़ रहे हैं।