ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर :राष्ट्रीय सुढी समाज के अध्यक्ष श्री कृतिवास मंडल और राष्ट्रीय सुढी समाज (युवा प्रकोष्ठ )के अध्यक्ष श्री अजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुढी समाज एक रजिस्टर्ड समाज है और अब तक राष्ट्रीय सुढी समाज की और से किसी भी व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे पद में नियुक्त नहीं किया गया है और ना ही किसी भी प्रकार कि प्रदेश कमेटी का अब तक विस्तार किया गया है

श्री कृतिवास मंडल ने कहा कि 21/01/2025 को दैनिक अखबार जमशेदपुर में छापी समाचार से पता चला है कि राष्ट्रीय सुढी समाज से रविन्द्र मंडल को प्रदेश अध्यक्ष और अमिन मंडल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है जो बिल्कुल निराधार है और सुढी समाज को गुमराह करने की प्रयास किया जा रहा है इस संदर्भ में

राष्ट्रीय सुढी समाज बहुत जल्द बैठक कर कानूनी कार्रवाई करने कि निर्णय लेगी।

फर्जी ढंग से बने गये प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष पर किसी भी प्रकार कि नहीं करें विश्वास :अजय कुमार मंडल

राष्ट्रीय सुढी समाज (युवा प्रकोष्ठ)के अध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने सुढी समाज अपील करते हुए कहा कि फर्जी ढंग से बनाने गये राष्ट्रीय सुढी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष पर सुढी समाज के लोग, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की विशवास ,भरोसा ना करें और ना ही किसी भी प्रकार की राष्ट्रीय सुढी समाज के नाम पर उनकी मदद करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *