Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इस बार एशिया की 8 टीमें टी20 फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही शेड्यूल में एक अहम बदलाव किया गया है।
अब आधे घंटे देर से शुरू होंगे मैच
यूएई में दिन के समय तेज गर्मी को देखते हुए आयोजकों ने मैचों की टाइमिंग बदल दी है। पहले यहां शाम 6 बजे (UAE टाइम) से मैच खेले जाने थे, लेकिन अब इन्हें आधे घंटे आगे बढ़ाकर शाम 6:30 बजे से शुरू किया जाएगा।
इस बदलाव का असर भारतीय दर्शकों पर भी पड़ेगा। पहले भारत में मैचों की लाइव शुरुआत शाम 7:30 बजे होनी थी, लेकिन अब दर्शक रात 8 बजे से इन मुकाबलों का आनंद उठा पाएंगे।
गर्मी से राहत के लिए बदला गया शेड्यूल
यूएई में सितंबर महीने के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। खिलाड़ियों को शाम के समय गर्मी से कुछ राहत मिले, इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और स्थानीय क्रिकेट बोर्ड ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत कर मैचों की टाइमिंग बदलने का निर्णय लिया।
कुल 19 मैच होंगे, 18 पर असर
एशिया कप 2025 में फाइनल सहित कुल 19 मैच खेले जाएंगे। इनमें से 18 मुकाबले डे-नाइट होंगे और सभी की टाइमिंग में आधे घंटे का इजाफा किया गया है। हालांकि, 15 सितंबर को होने वाला यूएई और ओमान के बीच का मैच एकमात्र ऐसा होगा जो दिन में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा और इसकी टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टूर्नामेंट का रोमांच
एशिया कप हमेशा से एशियाई टीमों के बीच क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ रहा है। इस बार 8 टीमें खिताब की जंग में उतरेंगी और फाइनल मुकाबला भी दर्शकों के लिए रोमांच से भरा होने वाला है।
एशिया कप के मैचों का टाइम बदला, अब इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले

