मांडर : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि शिलान्यास की जा रही सभी योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन उनके लिये सबसे ज़्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के अनुसार निर्माण भी उनके लिये उतना ही जरूरी है और इसके लिये ग्रामीणों का साथ चाहिये। उन्होंने दोहराया कि सभी लोग उन्हें सुझाव दें और वह अच्छे सुझावों को कार्यान्वित करवाने की कोशिश करेंगी।
आज अपने मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लापुंग प्रखण्ड के देवगांव पंचायत के बेलटोली और ग्राम तिलई के साथ ही ग्राम ककरिया और कुरकुरिया में विविध योजनाओं का शिलान्यास करते हुए श्रीमती तिर्की ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उन्हें ग्रामीण भाई-बहनों का पूरा साथ मिल रहा है।
आज के विविध शिलान्यास कार्यक्रमों में कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं के साथ ही ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।