---Advertisement---

टिमकेन और नुवोको कर्मी बोनस समझौते से गदगद, क्रमशःअधिकतम 140000 रुपए और 198494 रुपए

On: September 24, 2024 4:51 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मंगलवार को नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट और टिमकेन कंपनी में टिमकेन वर्कर्स यूनियन के बोनस समझौते से दोनों कंपनियों के कर्मचारी गदगद हो गए हैं। टिमकेन वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बीच बोनस समझौते के मुताबिक 19.75 प्रतिशत मिलेगा। जिसमें अधिकतम 1 लाख चालीस हजार और न्यूनतम 95000 बोनस राशि मिलेंगे। बोनस की राशि सितंबर माह के सैलरी के साथ कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में चली जाएगी।

बता दें कि इस साल का बोनस तय फार्मूले के अनुसार 19.25% आ रहा था लेकिन यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने 0.5% अतिरिक्त देने को हरी झंडी दिखाई और निर्णय लिया जिसके बाद इस साल का बोनस कर्मचारियों को 19.75% मिलेगा।

टिमकेन प्लांट के कैंटन हाल में 200 कर्मचारियों के लिए टिमकेन वर्कर्स यूनियन एवं प्रबंधन के बीच में सालाना बोनस 2023 -2024 का हस्ताक्षर के साथ मंगलवार को संपन्न हुआ।

इसके अलावा यूनियन और प्रबंधन के बीच में अगले वर्ष सन 2024 -2025 के लिए भी बोनस फार्मूला बनाया गया है, जिसमें प्रॉफिट (PBT) एवं प्लांट मैट्रिक्स पैरामीटर पर फॉर्मूला बनाया गया है।

बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से जनरल मैनेजर प्लांट ऑपरेशन -राजीव साश्वत, जीएम एच आर दिनेश सिंह ,एजीएम मैन्युफैक्चरिंग हिमांशु मिश्रा, प्लांट कंट्रोलर रूपेंदु बनर्जी, डीएमइ. एच.एस. इंजीनियरिंग एंड टूल रूम नितेंद्र भटनागर, डीएम मेंटेनेंस एवं प्रोजेक्ट नवीन कुमार, डीएम सप्लाई चैन शैलेंद्र प्रसाद, डीएम क्वालिटी निशांत कुमार, एच आर डिप्टी मैनेजर अभिषेक हर्षदीप, जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव, डेप्युटी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव कमलेश यादव, नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बोटिका ने हस्ताक्षर किया।

यह जानकारी यूनियन के कार्यकारिणी बैठक में कमेटी मेंबरों को दिया गया, इसके बाद कर्मचारी खुशी से गदगद हो गए। कर्मचारियों ने यूनियन के पदाधिकारी का फूल मालाओं से लाद दिया।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो एवं महामंत्री विजय यादव ने कहा की। इस साल 19.75% बोनस का लाभ कर्मचारियों को मिला है जिससे कर्मचारियों का उत्साह कंपनी में काम के प्रति और बढ़ेगा। आगे भी हमारी यूनियन की टीम मजदूर हित में प्रबंधन के साथ मिलकर काम करते रहेगी। अच्छे बोनस का श्रेय कर्मचारियों को जाता है। यह उनकी मेहनत का फल है।

वहीं दूसरी ओर नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों के लिए कंपनी प्रबंधन एवं मान्यता प्राप्त यूनियन जे सी पी इंप्लाइज यूनियन के बीच समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को वर्ष 2023- 24 के लिए 17.5% बोनस देने का फैसला लिया गया। जिसमें अधिकतम 198494 रुपए और न्यूनतम 82,075 रुपए देने का औसतन बोनस ‌ 140852 रुपए देने का तय किया गया है।

विदित हो कि जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कर्मचारियों के लिए बोनस हेतु बने समझौते के मुताबिक 7% सुरक्षा पर 7% उत्पादन पर और 6% लाभ के आधार पर देने का प्रावधान है। इसके तहत वर्ष 2023- 24 का बोनस सुरक्षा पर 7 प्रतिशत उत्पादन पर 5.75 एवं लाभ के ऊपर 4.42 प्रतिशत बनता था। कुल मिलाकर वर्ष 2023 24 के लिए 17.17% बोनस कर्मचारियों के लिए बनता था। कंपनी हित में कर्मचारियों की अथक प्रयास को देखते हुए यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने इसे 17.5% बोनस देने पर सहमत हुआ।

इस प्रकार वर्ष 2023- 24 के लिए जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को कुल 17.5% बोनस मिलेगा।

समझौते पर प्रबंधन की ओर से नुवोको सीमेंट के क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एच आर) संदीप पांडे, जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के एचआर हेड सोहेल खान, वरीय प्रबंधक आलोक बाजपेई, मैनेजर (आई आर) समीर कुमार एवं सोनिक सिंह, एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति, सहायक कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह एवं कमेटी मेंबर विजय देव एनबी थापा आर कर्मकार एवं के के हसदा ने हस्ताक्षर किए। बोनस की राशि 1 सप्ताह के अंदर कर्मचारियों को भेज दी जाएगी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नेफ्रोप्लस ने रांची में डायलिसिस केयर को मजबूत करने के लिए मेदांता के साथ मिल किया काम

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद, मुख्य आरोपी, शूटर और भू-माफिया अभी भी फरार

बरेली पुलिस ने झारखंड से फेक न्यूज़ फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैदरी दल के मास्टरमाइंड को दबोचा

तुपुदाना में ‘श्री 1008 मद् भागवत कथा ज्ञान विश्व शांति महायज्ञ’ 18 जनवरी से, तैयारी पूरी

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में स्लीपर बसों की हुई जांच, सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई

रांची: पारस एचइसी हॉस्पिटल में स्कैल्प कूलिंग थेरेपी की शुरुआत, कैंसर मरीजों को मिलेगी बाल झड़ने से राहत‌