गढ़वा :- गढ़वा पुलिस ने भौकाल टीवी न्यूज़ चैनल के नाम पर यूट्यूब फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर खबर चलाने वाले गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र के दरमी गांव से टीपू सुल्तान खान उर्फ समर को गिरफ्तार कर लिया है।
गढ़वा थाना में पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी देते हुए गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि उक्त यूट्यूबर द्वारा पिछले दिनों मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष तथा अन्य मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी करते हुए खबर चलाया गया था। जिसके खिलाफ रंका थाने में रतन कुमार सिंह के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके आलोक में पुलिस ने जब जांच पड़ताल किया तो पता चला की भौकाल टीवी के नाम पर खबर संचालित करने वाला यूट्यूबर टीपू सुल्तान खान उर्फ समर है, जो गढ़वा थाना के दरमी गांव का रहने वाला है।
उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि इस मामले में बयान देने वाले कतिपय लोगों के खिलाफ कार्रवाई को ले पुलिस का प्रयास जारी रही है।