तिरुपति संस्था ने कुष्ठ दिवस के मौके पर पीड़ितों में दूध फल और नाश्ता बांटे
इस वर्ष विश्व कुष्ठ रोग दिवस की थीम “कुष्ठ रोग को हराएं” है। इस बीमारी से जुड़े कलंक से निपटने और इसके उपचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है विश्व कुष्ठ रोग दिवस (डब्ल्यूएलडी) जनवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है। विश्व कुष्ठ दिवस 2024 का विषय “ बीट लेप्रोसी ” है। यह विषय इस दिन के दोहरे उद्देश्यों को विश्व कुष्ठ दिवस की थीम ” बीट लेप्रोसी ” थीम दिन के दो उद्देश्यों पर जोर देती है। कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक को खत्म करना और जागरूकता फैलाना है। साथ ही कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच दूध ब्रेड फल एवं नाश्ते का वितरण किया गया।
- Advertisement -