एजेंसी: पाकिस्तान सेना ने पंजाब प्रांत में टीएलपी के प्रदर्शन कारियों पर गोलीबारी की है इस गोलीबारी में टीएलपी के अध्यक्ष मौलाना साद रिजवी को गोली लग गई है। बताया जा रहा कि उनके बॉडीगार्ड की मौत हो चुकी है जबकि उन्हें तीन गोली लगी है।उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में अब चक्का जाम होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के विरोध प्रदर्शनों के दौरान भारी हिंसा भड़क उठी है. मुरीदके में हुए प्रदर्शन के दौरान TLP अध्यक्ष हाफिज साद रिजवी को कथित तौर पर तीन गोलियां लगी हैं. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पुलिस और पाक रेंजर्स पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है. इस घटना में साद रिजवी समेत कई अन्य प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि साद रिजवी को तीन गोलियां लगी हैं.










