ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को आगामी 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी कार्यालय प्रधान तथा गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी व कार्यपालक दण्डाधिकारी अजय कुमार तिर्की की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया.बैठक में झंडोत्तोलन का समय तथा अनुमंडलीय मैदान में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर निर्णय लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर प्रातः 9:05 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास पर प्रातः 9:10 बजे तथा अनुमंडल कार्यालय पर प्रातः 9:15 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. इसके बाद अन्य सभी सरकारी कार्यालयों पर झंडोत्तोलन होगा.अनुमंडलीय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 11:00 बजे झंडोत्तोलन होगा. जिसके पश्चात राष्ट्रगान तथा स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट होगा. इसके पश्चात विभिन्न सरकारी कार्यालयों द्वारा विभिन्न बिषयों पर झांकी निकाला जायेगा.

थाना नगर उंटारी द्वारा सड़क सुरक्षा पर, प्रखंड कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता पर, अंचल कार्यालय द्वारा आपदा प्रबंधन पर तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना पर झांकी निकाला जायेगा, इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक किया जायेगा.मार्च पास्ट का अभ्यास 12 और 13 अगस्त को अनुमंडलीय मैदान में होगा जबकि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सूची प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 12 अगस्त तक कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ,अंचलाधिकारी अरुण मुंडा ,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि शहरी क्षेत्र अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, अमर राम, गदाधर पांडेय,डॉ सिद्धनाथ प्रसाद, दिनेश कुमार शुक्ला,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी,प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिरेन्द्र पांडेय,अनिल कुमार विश्वकर्मा,सेवानिवृत्त शिक्षक शिवशंकर प्रसाद ,शिवनारायण चौबे,ओमप्रकाश गुप्ता,नगर प्रबन्धक रवि कुमार,शिक्षक कमलेश पांडेय सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.