---Advertisement---

साइबर फ्राॅड पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ‘संचार साथी’ ऐप, घर बैठे कर सकते हैं शिकायत

On: January 18, 2025 3:32 AM
---Advertisement---

Sanchar Saathi: दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों की सुविधा के लिए ‘संचार साथी’ (Sanchar Saathi) ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए मोबाइल पर ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर फोन गुम होने तक की शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस ऐप के लॉन्च होने के साथ ही रिपोर्ट करने का प्रोसेस आसान हो गया है। पहले यह सुविधा केवल Sanchar Saathi वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध थी, लेकिन अब मोबाइल एप के जरिए इसे और सरल बना दिया गया है। संचार साथी ऐप को केन्द्रीय संचार और नॉर्थ-ईस्ट विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि इस ऐप के जरिए देश के लोग सुरक्षित रहेंगे और प्राइवेसी बनी रहेगी। इस ऐप्लिकेशन को गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप में जाकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर गलत तरीके से कितने कनेक्शन लिए गए हैं। खास बात ये है कि उन कनेक्शन को ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐप में जाकर फोन गुम होने या फिर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। इसमें डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही फर्जी मैसेज व कॉल की शिकायत की जा सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now