उत्तरप्रदेश: आगरा में बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्याकांड को 12 दिन बीत चुके हैं। इस केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि सचिन की पत्नी प्रियंका ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
कढ़ी-चावल और 16 रोटियां
हत्याकांड के दिन जब कामवाली घर आई तो प्रियंका ने उससे कढ़ी-चावल और 16 रोटियां बनाने को कहा। पुलिस का यह अंदाजा है कि प्रियंका ने ऐसा इसलिए किया था ताकि किसी को शक ना हो कि घर में कुछ अनहोनी हुई है। इस दौरान उसने सचिन की लाश को कमरे में ही छुपा दिया। प्रियंका शुरू से ही बड़े शातिर अंदाज में सबकी आंखों में धूल झोंक रही थी। प्रियंका ने उस दिन अपने पड़ोसी से दो बार मोबाइल मांगा और अपने पिता से बात की। फिलहाल प्रियंका फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
फोटो – हत्यारोपी प्रियंका
केस दर्ज करने में लगे चार दिन
इस मामले में हैरानी की बात यह है कि सचिन के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद भी हत्या का केस दर्ज होने में चार दिन लग गए। सचिन के परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही ने प्रियंका को बच निकलने का पूरा मौका दिया।
मरने से पहले सचिन को जलाया गया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन की हत्या गला घोंट कर की गई। लेकिन मारने से पहले उसे प्रेस से जलाया भी गया था। पुलिस ने इस मामले में सचिन के साले को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन प्रियंका अभी तक लापता है। अभी तक इस राज का खुलासा नही हो पाया है कि सचिन का गला किसने दबाया, उसे प्रेस से किसने जलाया और इस हत्याकांड के पीछे मकसद क्या था!