झारखंड वार्ता
उत्तरप्रदेश: आगरा में बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्याकांड को 12 दिन बीत चुके हैं। इस केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि सचिन की पत्नी प्रियंका ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
कढ़ी-चावल और 16 रोटियां
हत्याकांड के दिन जब कामवाली घर आई तो प्रियंका ने उससे कढ़ी-चावल और 16 रोटियां बनाने को कहा। पुलिस का यह अंदाजा है कि प्रियंका ने ऐसा इसलिए किया था ताकि किसी को शक ना हो कि घर में कुछ अनहोनी हुई है। इस दौरान उसने सचिन की लाश को कमरे में ही छुपा दिया। प्रियंका शुरू से ही बड़े शातिर अंदाज में सबकी आंखों में धूल झोंक रही थी। प्रियंका ने उस दिन अपने पड़ोसी से दो बार मोबाइल मांगा और अपने पिता से बात की। फिलहाल प्रियंका फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
