ख़बर को शेयर करें।

रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मंगलवार को एसएसपी चंदन सिन्हा खुद सड़कों पर निकले। मेन रोड में एसएसपी के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ करने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों से जुर्माना के साथ- साथ सामान भी जब्त किए गए। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुकानदारों की मनमानी नहीं चलेगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये। अभियान के दौरान सिटी एसपी के साथ-साथ शहर के थानेदार और डीएसपी मौजूद रहे।