ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था. अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। इसीलिए हर साल इसी तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। साल 2024 में हनुमान जयंती के दिन ऐसा संयोग बन रहा है कि इस दिन मंगलवार यानि हनुमान जी का दिन भी है।

हनुमान जयंती तिथि

पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल, 2024 सुबह 03:25 मिनट पर लग चुकी है जो पूर्णिमा तिथि 24 अप्रैल, 2024 को सुबह 05:18 मिनट पर समाप्त होगी। हनुमान जी का जन्म चित्रा नक्षत्र में हुआ था इसीलिए आज चित्रा नक्षत्र रात 10.23 मिनट तक रहेगा, आप इससे पहले कभी भी पूजा कर सकते हैं।

शुभ मुहूर्त

23 अप्रैल को सुबह 9.03 AM से 10.41 AM तक ।

अभिजीत मुहूर्त

23 अप्रैल को सुबह 11.53 AM से दोपहर 12.46 PM तक।

पूजा विधि

• हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान कर लें।
• हनुमान जी की पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें।
• घर में उत्तर पूर्व दिशा में हनुमान जी की मूर्ति या चित्र चौकी पर स्थापित करें।
• हनुमान जी के साथ प्रभु राम की मूर्ति भी जरूर रखें।
• हनुमान जी को उनके प्रिय लाल फूलों की माला चढ़ाएं।
• हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
• घी का दीपक जलाकर, विधि पूर्वक हनुमान जी की आराधना करें।
• हनुमान चालीसा का पाठ करें।
• हनुमान जी की आरती करें।

• हनुमान जी को भोग लगाएं।

• हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को उनका प्रिय भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बनाते हैं।

• हनुमान जी को मीठी बूंदी, गुड़ चने, इमरती, बेसन के लड्डू, लाल फल, पान का बीड़ा इन सभी चीजों का भोग लगा सकते हैं। यह सभी चीजें हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं।

हनुमान जयंती मंत्र

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट. महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये.. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *