झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड प्रदेश में 20 रेलवे स्टेशन का हुआ शिलान्यास।

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास कर देश भर में पहले चरण में कुल 508 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की सौगात दी है। इसी क्रम में झारखंड प्रदेश के 15 जिला अन्तर्गत 20 रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया।

इस संबंध में राज्य बीस सूत्री कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के प्रदेश कोर्डिनेटर राकेश प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। केन्द्र सरकार न सिर्फ आधारभूत संरचनाओं के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं का विकास कर रही है, बल्कि उच्च कोटि की संरचना को भी जमीन पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता न सिर्फ बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने तक सीमित है बल्कि लोगों को विश्व स्तरीय रेल सुविधा उपलब्ध कराना भी है। झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का राज्य की जनता की तरफ से आभार है, अभिनंदन है।

झारखंड प्रदेश में इस शिलान्यास कार्यक्रम में रांची महानगर अन्तर्गत हटिया स्टेशन में राज्यपाल श्री सी0पी0 राधाकृष्णन, वरीय भाजपा नेता पद्मभूषण श्री कड़िया मुण्डा, मंत्री श्री चम्पई सोरेन, रांची सांसद श्री संजय सेठ, सांसद, राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश, पद्मश्री श्री मुकुन्द नायक, पद्मश्री श्रीमती दीपिका कुमारी एवं कार्यक्रम के प्रदेश कोर्डिनेटर श्री राकेश प्रसाद, रांची ग्रामीण के पिस्का स्टेशन में हटिया विधायक श्री नवीन जयसवाल, पलामू जिला अन्तर्गत डाल्टेनगंज स्टेशन में सांसद श्री विष्णु दयाल राम, विधायक डॉ. कुशवाहा शिवपूजन मेहता एवं विधायक श्रीमती पुष्पा देवी, गढ़वा रोड स्टेशन में विधायक श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, गढ़वा जिला अन्तर्गत नगरउटांरी स्टेशन में श्री शारदा महेश प्रताप देव, गढ़वा टाउन स्टेशन में श्री ओम प्रकाश केशरी एवं श्री जवाहर पासवान, लातेहार स्टेशन में सांसद श्री सुनील सिंह, विधायक श्री बैजनाथ राम एवं श्री राजधानी यादव, रामगढ जिला अन्तर्गत बड़काकाना स्टेशन में संासद श्री जयन्त सिन्हा, सांसद, कोडरमा स्टेशन में विधायक डॉ. नीरा यादव एवं विधायक श्री अमित यादव, गिरिडीह जिला अन्तर्गत पारसनाथ स्टेशन राज्यसभा सांसद श्री समीर उरॉव, राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू एवं पूर्व सांसद श्री रविन्द्र पांडेय, हजारीबाग रोड में सांसद सह मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सांसद श्री रवीन्द्र कुमार राय, धनबाद महानगर के कतरासगढ़ स्टेशन में विधायक श्री दुल्लु महतो, धनबाद ग्रामीण के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (गोमो) सटेशन में श्री विक्रम पांडेय, धनबाद ग्रामीण के कुमारधुबी में विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक, बोकारो जिला के बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में सांसद श्री पी. एन. सिंह एवं विधायक श्री बिरंची नारायण, चन्द्रपुरा में सांसद श्री चंद्र प्रकाश चैधरी एवं पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो बाटुल, साहेबगंज स्टेशन में विधायक श्री अनंत ओझा, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला स्टेशन में सांसद श्री विद्युत वरण महतो एवं पूर्व विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में पूर्व विधायक श्री गुरूचरण नायक, सराकेला-खरसावां के राज खरसावां में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, विधायक दशरथ गगरई एवं पूर्व विधायक बड़कुंवर गगरई कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान सभी 20 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 41900 लोगों की भागीदारी रही।

Video thumbnail
भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह के पक्ष में निकाली गई मोटरसाइकिल जुलूस, उमड़ पड़ा जन सैलाब
00:44
Video thumbnail
भवनाथपुर विधानसभा में परिवर्तन की लहर,सुनिए क्या कह रहे दीपक प्रताप देव..! #jharkhandnews
05:34
Video thumbnail
चुनावी जुमलों पर पलटवार, गढ़वा की जनता का भरोसा झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ
06:01
Video thumbnail
56 वर्षों से हिंदू मुस्लिम में एकता की मिसाल कायम कर रहा है इलियास अंसारी,छठ में नहा धो बिना खाए पिए
04:19
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : श्री बंशीधर नगर में CM योगी के जाने के बाद सुनिए क्या कह रहे विधायक भान..!
01:26
Video thumbnail
जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं...अपनी ताकत का एहसास करवाइए', श्री बंशीधर नगर में गरजे CM योगी
15:06
Video thumbnail
ब्रह्मदेव प्रसाद की विशाल जनसभा में हजारों की भीड़, विकास के वादों से गूंजा मैदान
05:37
Video thumbnail
झारखंड में हिंदु-मुसलमान की नहीं, आत्मसम्मान की लड़ाई है : मनोज पांडेय
05:07
Video thumbnail
ब्रह्मदेव प्रसाद ने क्षेत्र के विकास के लिए मांगा समर्थन
04:07
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव : श्री बंशीधर नगर में कल आएंगे सीएम योगी, जनसभा करेंगे संबोधित #jharkhandnews
02:19
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles