‘अशोक चक्र’ अलंकृत मेजर मोहित शर्मा की पुण्यतिथि आज, जानिए 25 आतंकियों से अकेले भिड़ने वाले अदम्य साहसी भारत के वीर सपूत की कहानी

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Death Anniversary Of Major Mohit Sharma:- मेजर मोहित शर्मा, जब आप इस नाम और उनकी कहानी को पढ़ेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आज उनकी पुण्यतिथि है, उन्होंने अकेले अपने दो साथियों को बचाते हुए 25 आतंकियों से लोहा लिया था। मेजर मोहित शर्मा का जन्म 13 जनवरी 1978 को मेरठ जनपद के रासना गांव में हुआ था। मेजर मोहित शर्मा 21 मार्च 2009 को नॉर्थ कश्‍मीर के कुपवाड़ा में महज 31 साल की उम्र में शहीद हो गए थे। मेजर मोहित शर्मा पर फिल्म भी बनी है, फिल्म का नाम ‘इफ्तिखार’ है, जो 15 अगस्त 2022 को रिलीज की गई थी।

1995 में मेजर मोहित इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर NDA में शामिल हो गए। NDA में अकादमिक अध्ययन पूरा करने के बाद उन्होंने 1998 में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में प्रवेश लिया।

उन्हें 11 दिसंबर 1999 को लेफ्टिनेंट नियुक्त किया गया। सैन्य सेवा के 3 साल के बाद मेजर को ‘पैरा स्पेशल फोर्सेज’ के लिए चुना गया और वो 2003 में एक प्रशिक्षित पैरा कमांडो बने।

फोटो : फाइल – मेजर मोहित शर्मा

मेजर मोहित शर्मा/इफ्तिखार भट्ट

दक्षिण कश्मीर से 50 किमी दूर शोपियां में मेजर ने एक विशेष ऑपरेशन को अंजाम दिया था। मेजर ने इस काम के लिए सबसे पहले अपना नाम और हुलिया बदला। उन्होंने लम्बी दाढ़ी-मूँछ रख कर आतंकियों की तरह अपने हाव-भाव बनाए। फिर ‘इफ्तिखार भट्ट’ नाम के जरिए वह हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकियों, अबू तोरारा और अबू सबजार के संपर्क में आए। इसके बाद मेजर ने बतौर इफ्तिखार भट्ट दोनों हिजबुल आतंकियों को ये कहकर विश्वास दिलाया कि भारतीय सेना ने उनके भाई को साल 2001 में मारा था और अब वह बस सेना पर हमला करके बदला चाहते हैं। उन्होंने अपने मनगढ़ंत मंसूबे बताकर आतंकियों से कहा कि इस काम में उन्हें उन दोनों की मदद चाहिए। मेजर शर्मा ने दोनों आतंकियों से कहा कि उन्हें आर्मी के चेक प्वाइंट पर हमला बोलना है और उसके लिए वह जमीनी काम कर चुके हैं। मेजर शर्मा के इस ऑपरेशन में आतंकियों ने कई बार उनसे उनकी पहचान पूछी। लेकिन वह कहते, “मुझे तुम्हारी मदद चाहिए। मुझको सीखना है।” तोरारा ने तो कई बार उनकी पहचान के बारे में उनसे पूछा। लेकिन आखिरकार वे मेजर शर्मा के जाल में फँस गए और मदद करने को राजी हो गए। आतंकियों ने उन्हें बताया कि वह कई हफ्तों तक अंडरग्राउंड रहेंगे और आतंंकी हमले के लिए मदद जुटाएँगे। किसी तरह मेजर ने उन्हें मना ही लिया कि वह तब तक घर नहीं लौटेंगे जब तक चेक प्वाइंट को उड़ा नहीं देते।

फोटो : फाइल – मेजर मोहित शर्मा (इफ्तिखार के रूप में)

हिजबुल आतंकियों को यूं उतारा मौत के घाट

देखते ही देखते आने वाले दिनों में दोनों आतंकियों ने सब व्यवस्था कर ली। साथ ही पास के ग्रामों से तीन आतंकियों को भी बुला लिया। जब तोरारा को दोबारा संदेह हुआ तो मेजर ने उससे कहा, “अगर मेरे बारे में कोई शक है तो मुझे मार दो।” अपने हाथ से राइफल छोड़ते हुए वह आतंकियों से बोले, “तुम ऐसा नहीं कर सकते, अगर तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है। इसलिए तुम्हारे पास अब मुझे मारने के अलावा कोई चारा नहीं है।” मेजर की बातें सुनकर दोनों आतंकी असमंजस में पड़ गए। इतने में मेजर मोहित शर्मा को मौका मिला और उन्होंने थोड़ी दूर जाकर अपनी 9mm पिस्टल को लोड कर दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने दो गोलियां आतंकियों के छाती और एक सिर में मारी। इसके बाद वह उनके हथियार उठाकर भागकर नजदीक के आर्मी कैंप में गए।

फोटो : फाइल – मेजर मोहित शर्मा

साथियों को बचाते-बचाते शहीद हो गए

इस ऑपरेशन के 5 साल बाद मेजर मोहित शर्मा कुपवाड़ा में थे। जहां उन्हें हफरूदा जंगल में आतंकियों के कैंप होने की सूचना मिली। मेजर ने अपनी टीम के साथ जंगल में कैंप लगाया। 21 मार्च 2009 की घटना है जब मेजर और उनकी टुकड़ी की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई, आतंकियों की संख्या अनुमानित 25 थी। इस मुठभेड़ में मेजर मोहित को गोली लग गई। मेजर मोहित के दो साथी भी गोली लगने से जख्मी हो गए थे। ऐसे में मेजर मोहित ने अपने दोनों साथियों को वहां से निकाला और गोली लगने के बाद भी वीरगति को प्राप्त होते-होते ग्रेनेड फेंककर चार आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सेना के मेजर समेत आठ जवान शहीद हुए थे। मेजर मोहित की वीरता को देखते हुए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रुप में कामंडेशन मेडल से भी नवाजा गया था।

Satyam Jaiswal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं देवघर, राज्यपाल संतोष गंगवार एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया स्वागत

देवघर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड में रहेंगीं। उनका…

7 minutes

चतरा: बेटे को जिंदा करने के लिए 7 घंटे की पूजा, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना…

44 minutes

गढ़वा: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पति पर जहर मिले बिस्किट खिलाकर हत्या का लगाया आरोप

गढ़वा: जिले के गिजना गांव निवासी अंजू तिवारी (36 वर्ष) की मौत सोमवार को नवजीवन…

2 hours

मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को किया बरी

Malegaon Blast Case Verdict: मालेगांव बम विस्फोट मामले में NIA कोर्ट ने आज अपना फैसला…

4 hours

कांवड़ लेकर जा रहा था पति, रास्ते में पत्नी के प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…

4 hours

जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर डीसी ने पोटका निवासी गुड समारिटन किशन गुप्ता को किया सम्मानित

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक जमशेदपुर:सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति…

6 hours