---Advertisement---

आज दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, इस रूट पर शुरू हो रहा है ट्रायल रन

On: March 31, 2025 5:35 AM
---Advertisement---

Hydrogen Train: देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सपना आज साकार होने जा रहा है। रेलवे ने 31 मार्च को दिल्ली डिवीजन के जींद-सोनीपत रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू करने की घोषणा की है। यह भारत को ग्रीन मोबिलिटी अपनाने वाले चुनिंदा देशों, जर्मनी, फ्रांस और चीन की सूची में शामिल कर देगा। रेलवे के अनुसार, हाइड्रोजन ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी। ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 2,638 यात्री सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंजन में से एक होगी, जिसकी शक्ति 1200 HP होगी। भारतीय रेलवे का लक्ष्य 2030 तक खुद को ‘नेट ज़ीरो कार्बन एमिटर’ बनाना है, यह ट्रेन उस दिशा में एक बड़ा कदम होगी।

हाइड्रोजन ट्रेन बिजली बचाने वाली HOG तकनीक और LED लाइट्स से लैस होगी। इसमें कम ऊर्जा खपत करने वाले उपकरणों का उपयोग किया गया है। रेलवे स्टेशनों और जमीन पर सोलर प्लांट भी लगाए गए हैं। हाइड्रोजन ईंधन से चलने के कारण प्रदूषण शून्य होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now