---Advertisement---

आज IPL मैच में नहीं होगा कोई जश्न, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने जारी की एडवाइजरी

On: April 23, 2025 12:36 PM
---Advertisement---

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस आतंकी हमले पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना आक्रोश दिखाया है। इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में होने वाले आज के मैच पर दिखेगा। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडवाइजरी भी जारी की है।


BCCI ने बयान जारी कर कहा है कि आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले में खिलाड़ी और अंपायर बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मैच से पहले 1 मिनट का मौन भी रखा जाएगा। मैच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आतिशबाजी नहीं होगी न ही चीयरलीडर नजर आएंगी।

आतंकी हमले पर खिलाड़ियों ने भी जताया आक्रोश

पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं। – विराट कोहली


‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।’ – गौतम गंभीर

‘पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है। इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है।’ – शुभमन गिल

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now