रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 22 मई को की जाएगी। कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 22 मई को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम चार बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बैठक की जानकारी दी है। इससे पूर्व 15 मई 2025 को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।