जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव में इस सप्ताह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए दो आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर रिहान भी शामिल है। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान उसके निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में CRPF जवान कबीर दास उइके शहीद हो गए थे।
साथ ही पाकिस्तान की काली करतूत भी सामने आई है। जैश कमांडर रिहान के पास से पाकिस्तानी सेना, नौसेना और वायुसेना के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली, नाइट स्कोप और फ्रीक्वेंसी सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस वाली एम4 राइफल मिली है। इसके अलावा रिहान माइक्रो सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस का भी इस्तेमाल कर रहा था। आतंकियों के पास से पाकिस्तान मेड चॉकलेट, दवाएं और दर्द निवारक इंजेक्शन भी मिले थे।