---Advertisement---

पलामू में मारा गया टॉप नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां, 15 लाख का इनामी नितेश यादव घायल

On: May 27, 2025 6:08 AM
---Advertisement---

पलामू: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में टॉप नक्सली कमांडर को मार गिराया है। जिसकी पहचान प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां के रूप में हुई है। एक अन्य कमांडर नितेश यादव को भी गाली लगी है। उस पर 15 लाख रुपये का इनाम है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि की जानी है। पिछले डेढ़ दशक से नितेश यादव झारखंड एवं बिहार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इलाके में सर्च अभियान जारी है।

पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन सहित सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाने की सीमावर्ती क्षेत्र सीताचुआं में 15 लाख के इनामी माओवादी नितेश के दस्ते के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस दस्ते में 10 लाख का इनामी संजय गोदराम भी शामिल है। सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ सर्च अभियान शुरू किया तो जंगल में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now